आशी मायरा की पांचवी वर्षगांठ धूमधाम से मनाया


यामिनी कल्चरल इंस्टीट्यूट की चेयर  श्रीमती सोनिका सिंह की सुपुत्री आशी मायरा की  पांचवी वर्षगांठ मोहद्दीपुर स्थित रेडिसन ब्लू होटल में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया ।आशीमायरा की पांचवी जन्मदिन पर गोरखपुर की  जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और आशी मायरा को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।श्रीमती सोनिका सिंह जी गोरखपुर की एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कथक गुरु हैं जो अपनी नृत्य प्रतिभा से विश्व भर में प्रसिद्ध है ।जिनकी नन्हीं गुड़िया आशी मायरा भी नृत्य की हर विधाओं को सीखने में माहिर हैं ।आशी मायरा अपने नृत्य का प्रदर्शन आई नेक्स्ट के द्वारा हुई बाइकथन और कई विद्यालयों के वार्षिक उत्सव में करके सब को मुग्ध कर दिया।इन्हें नए-नए चीजों को सीखने और जानने का काफी शौक है। सोनिका सिंह जी की सुपुत्री आशी पार्टी में शामिल बच्चों के साथ खूब डांस किया। बहुत ही सरल स्वभाव की आशी मायरा शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम श्रेणी की बालिका है। अपने मृदुभाषी गुण की वजह से वह बच्चों के साथ साथ बड़ों में भी काफी लोकप्रिय है। पांचवी वर्षगांठ पर आशी मायरा की नानी मां श्रीमती गीता सिंह जी ने उनको ढेर सारे तोहफे, प्यार और आशीर्वाद दिया। पार्टी के अंत में आशी मायरा ने मुस्कुराते हुए अपने जन्म दिवस में सम्मिलित सभी प्यारे दोस्तों को यादगार के रूप में रिटर्न गिफ्ट भी दिया । हम सभी  आशी मायरा को उनके जन्मदिवस पर बहुत ढेर सारी बधाइयां देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं