बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के देवरिया मांफी शिव मंदिर के पास रविवार देर रात में एक चलती कार में आग


बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के देवरिया मांफी शिव मंदिर के पास रविवार देर रात में एक चलती कार में आग लग गई। और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। जबकि कार सवार कार से धुआं निकलता देख साईड में कार खड़ी कर दी। और खुद दूर जाकर खड़ा हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। कार सवार बस्ती जिले के जामडीह पांडेय थाना कोतवाली निवासी सुधाकर पांडेय की है। सुधाकर पांडेय  रीनाल्ड डस्टर कंपनी की लाजी कार से गोरखपुर जा रहे थे। कि इतने में देवरिया मांफी शिव मंदिर के पास कार से धुआं निकलने लगा। जिसे देख गाड़ी साईड में खड़ी करके खुद दूर जाकर खड़े हो गए। सूचना पर पहुंचे मुंडे़रवा थाना के प्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ल और उपनिरीक्षक श्याममोहन त्रिपाठी ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।

कार मालिक ने पुलिस को बताया कि ब्लोवर चलाने से कार में धुआं उठा और आग लग गई। जब कि पुलिस का कहना है कि कार ड्राईव कर रहे व्यक्ति ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी। कार कैसे जली इस बात की जानकारी जांच के बाद ही पता चलेगी।